लखनऊ(न्यूज एजेंसी). अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन लखनऊ के जिलाध्यक्ष निखिल कुमार गुप्ता ने बताया. उत्तर प्रदेश के मे फोटोग्राफी को कोई दर्जा नहीं है जिसके कारण फोटोग्राफर उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से वंचित है चाहे न्यूज पेपर मे फोटोग्राफर हो या राजनीतिक कार्यक्रम हो या शादी अन्य समारोह सभी मे ही फोटोग्राफर आवश्यकता होती है यहां तक भी देख गया है सरकारी कार्यक्रम की फोटोग्राफी से प्रमाणित होती है हर राज्य की तहसील व अन्य विभागों मे फोटोग्राफर संविदा पर रखा है फोटोग्राफी व कैमरे की कोई भी जानकारी नहीं है जाति प्रमाणपत्र हो या अन्य प्रमाण पत्र हो सभी मे फोटोग्राफ अनिवार्य है लेकिन उस फोटो क्वालिटी इतनी खराब है उसे कोई भी पहचान नहीं सकता जिसके कारण भ्रष्टाचार भी पनप रहा है लॉक डाउन मे किसी फोटोग्राफर को कोई लाभ नहीं मिला है उ.प्र सरकार से मांग है फोटोग्राफी कला का दर्जा लेकर फोटोग्राफरो योजनाओं का लाभ दिया जाये
फोटोग्राफी का दर्जा तय ना होने के कारण उ.प्र सरकार की योजनाओं से वंचित हैं फोटोग्राफर