मोदीनगर के गाँव रोरी मे हिन्दू स्वाभिमान के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बाबा परमेन्द्र आर्य ने महाराष्ट्र मे मारे गये साधुओं व चालक की आत्मशांति के लिए यज्ञ किया! यज्ञ उपरांत बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा कि इस पूरे मामले की CBI जांच होनी बहुत जरूरी है।
महाराष्ट्र के पालघर के एक आदिवासी बहुल गडचिनचले गाँव में सैकड़ों लोगों की भीड़ द्वारा जूना अखाड़ें के दो संतों और उनके चालक की पुलिस के सामने ही बड़ी बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या होना बहुत दुखद। ये घटना 16 अप्रैल 2020 मे रात को हुई। उस समय पुलिस मूक दर्शक बनी रही उन्होंने साधुओं पर हमला करने वालों पर कोई एक्शन नहीं लिए, पुलिस हमलावरों को हवाई फायरिंग करके डरा सकती थी।
एक साधु ने ही फोन करके पुलिस को अपने साथ मारपीट की सूचना दी थी। महाराष्ट्र पुलिस दोनों साधुओं को एक खास समुदाय के भीड़ के हवाले कर देती है और पुलिस के सामने भीड़ वृद्ध साधुओं को पीट-पीटकर मार डालती है, बाद में मामले में लीपापोती करके दबाने का प्रयास करती है।
इस घटना मे साधुओं की हत्या मे साजिश नजर आती है क्योंकि जब पूरे देश मे कोरोना महामारी के कारण लोक डाऊन है लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर मना है, महाराष्ट्र के मुम्बई क्षेत्र मे सबसे अधिक कोरोना मरीज मिल रहें हैं इस कारण वहाँ पर धारा 144 लगी हुई है। फिर साधुओं को मारने के लिये इतनी बड़ी संख्या में एक खास समुदाय की भीड़ कहा से आ गयी ? इन हत्यारों के हाथ में तलवार और डंडे कहा से आ गए ?
आज जब ये मुद्दा मीडिया व सोशलमीडिया मे आया तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी सामने आकर दोषीयों पर कार्रवाई की बात कहते हैं।
लेकिन पूरा देश साधु संतों की निर्मम हत्या का सच जानना चहाता है इस लिए इस पूरे प्रकरण की CBI जांच बहुत जरूरी है।
यज्ञ वेदी पर अंशुल कश्यप, कुलदीप हिन्दू, आर्यन श्योराण, संदीप आदि उपस्थित रहें!
पालघर मे दो साधुओं और उनके चालक की निर्मम हत्या की CBI जांच से ही पकड़े जाऐंगे हत्या के साजिशकर्ता - बाबा परमेन्द्र आर्य