मोदीनगर.अखाड़ा महाराजा सूरजमल गाँव रोरी के संचालक बाबा परमेन्द्र आर्य ने महिला पहलवान बबिता फोगाट को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर रासुका लगाने के सम्बन्ध में हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी को ज्ञापन पत्र लिखा।
बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा बबिता फोगाट ने कई बार अंतराष्ट्रीय मुकाबलों मे कुश्ती जीतकर देश का नाम रोशन किया है और भारत की शान तिरंगे झंडे को विदेशों मे लहराया है। इनकी प्ररेणा से हजारों लडकिया कुश्ती मे जोर अजमाने लगी है, बबिता फोगाट की देखा देखा देश की दूसरी बेटिया भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने लगी।
तबलीग जमातियो द्वारा देश मे कोरोना वायरस फैलाने पर उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट किया था जिसमें कुछ भी गलत नही था। उसके बाद से बबिता फोगाट जी को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी मिल रही है! जो कि बहुत ही गलत है । बबिता फोगाट जी ने अपने ट्वीट मे कुछ भी गलत नहीं कहा आज पूरा देश देख रहा तबलीग जमातियो की मूर्खता के कारण किस तरह कोरोना वायरस पूरे देश मे फैल रहा है।
तबलीग जमातियो ने जो बदसलूकी व मारपीट कोरोना योद्धाओं के साथ की है वह बहुत ही निंदनीय है। जबकि बबिता फोगाट जी कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ा रहीं हैं। यदि तबलीग जमातियो की मूर्खता का समर्थन करने व बबिता को धमकी देनेवाले खुलेआम घूमते रहे, तो कोरोना वायरस से लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं जैसे डाक्टरों, नर्सो और पुलिस बलों का मनोबल कम हो जाएगा। इसलिए इन धमकी देने वालों को कानूनी दण्ड मिलना बहुत जरूरी है।
यदि देश की जानी मानी हस्ती बबिता फोगाट जी को जान से मारने की धमकी देने वालों की गिरफ्तारी नही होती है तो आम आदमी कहां सुरक्षित रह पायेगा। देश मे कानून व्यवस्था बनाये रखने व अपराधियों मे भय व्याप्त करने के लिए बबिता फोगाट जी को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने वालों को जल्द जल्द गिरफ्तार करके राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्यवाही करने की मांग की।
इस अवसर पर वासु चौधरी, नीरज पंवार, कुलदीप हिन्दू, अंशुल कश्यप, सजल कुमार, आर्यन उपस्थित रहे सभी ने सामाजिक दूरी बनाकर रखीं व गाँव मे कोरोना की रोकथाम के लिए भी विचार विमर्श किया। ज्ञापन ईमेल व फैक्स के माध्यम से भेजने की बात कही गई।