बागपत। अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन का एक सेमिनार शगुन फार्म हाउस पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र कुमार कश्यप, राष्टीय संरक्षक प्रवीण भाटी, उ०प० प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार, मेरठ मंडल प्रभारी संजय सैनी व जिलाध्यक्ष हेमराज सैनी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बागपत जिले के रीयल स्टूडियो से नवजीत सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन मा० कुलभूषण (स्टार स्टूडियो) ने किया। आए दिन फोटोग्राफरों के साथ हो रही परेशानियों के संबंध में सभी वक्ता द्वारा अपने विचार रखे गए और सभी ने एक ही सुर में कुछ मांगे सरकार के सामने रखी। जिसमें प्रमुख रूप से किसी भी कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग पर फोटोग्राफर द्वारा तुरंत कार्यक्रम को छोड़ देने की मांग को जोर शोर से रखा और कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफर के साथ अभद्रता न करने एवं अनेक बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। नगेन्द्र कश्यप द्वारा बड़ौत के वर्षा फोटो स्टूडियो से विपिन मलनिया को कोषाध्यक्ष, सचिन चौहान को जिला अध्यक्ष व सचिन बिनौली, मनोज कुमार छपरौली, अमित जैन बागपत, प्रवेंद्र नैन खेकड़ा को उपाध्यक्ष, वारीज कुमार रूहेला को जिला सचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर रवि जैन, प्रवीण जैन, अमन कुमार, विनोद चौधरी, सुभाष शर्मा, रजत, सोनू कुमार, मनीष चौहान, भजन लाल, अंकित आदि फोटो ग्राफर शामिल रहे।
भारत सरकार व हर राज्य सरकार से हर कीमत पर लेकर रहेंगे फोटोग्राफोटोग्राफी कला का दर्जा राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेन्द्र कश्यप