मेरठ 27दिसम्बर को अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन रजि के तत्वावधान मे फोटोग्राफरो का महासम्मेलन आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता लोचन राम गोयल जी ने की ओर मंच का संचालन रमन जी ने किया ओर कार्यक्रम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, बिहार, मध्यप्रदेश,से हजारों की संख्या मे महासम्मेलन मे पहुंचने पर मेरठ के जिलाध्यक्ष हेमराज सैनी ने अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि माननीय नगेन्द्र कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष जी राष्ट्रीय संरक्षक प्रवीण भाटी जी, राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र गुप्ता जी,राजस्थान के प्रभारी राज सक्सेना जी, सुरेन्द्र कुमार जिलाध्यक्ष गा.बाद,सतीश शर्मा जिलाध्यक्ष शामली, दीपक कलेवा जिलाध्यक्ष उजैन मध्यप्रदेश, निखिल कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष, लखनऊ
सत्यम साहू महानगर लखनऊ
श्री राहुल गुप्ता उपाध्यक्ष लखनऊ अभिषेक कुमार कोषाध्यक्ष लखनऊ,नरेन्द्र मावी नगरध्यक्ष लोनी,अनिल कुमार नगरध्यक्ष मोदीनगर,प्रमोद कुमार उपाध्याय मोदीनगर,बिरेंद्र रावत (अध्यक्ष देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन)जोगेश खन्ना (ज्वाइंट सेक्रेट्री)अतुल बंसल(मीडिया प्रभारी)अनिल प्रजापति(कोरमेंबर्) व कार्यक्रम सभी फोटोग्राफरो का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी फोटोग्राफरो बताया कि भारत मे पहली अ.भा.फोटोग्राफर फाउंडेशन के तत्वावधान फोटोग्राफरो महासम्मेलन का आयोजन हुआ है हमारे फाउंडेशन निरतंर प्रयास से भारत सरकार योजना के अन्तर्गत (Skil India) की तरफ सभी फोटोग्राफरो का 3 साल की बीमा पोलिसी फोटोग्राफी का प्रमाण पत्र निशुल्क दिया जायेगा आने समय मे जिस के पास प्रणाम पत्र होगा उसी फोटोग्राफरो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी फोटोग्राफरो से अपील की अपना रजिस्ट्रेशन अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, नगरध्यक्ष के आधार कार्ड व पेन कार्ड की फोटोस्टेट की कोपी जमा करे ओर फोटोग्राफर संजय सैनी को मेरठ मण्डल का प्रभारी नियुक्ति की गया सभी फोटोग्राफरो को फाउंडेशन के प्रमाण पत्र वितरण किये गए संगठन ही शक्ति है शक्ति जीवन है