जनपद मेरठ के थाना खरखौदा में नियुक्त 2013 बैच के आरक्षी संदीप गिरी की थाने के वाहन पर रात की ड्यूटी पर तैनात रहते हुए दिनांक 26 /27 नवंबर 2019 की रात लगभग 1:30 बजे एक ट्रक से हुई दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई। इसके संदर्भ में थाना खरखौदा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।अपने साथी की इस अचानक मृत्यु से जनपद मेरठ के समस्त पुलिस कर्मचारी/ अधिकारी बहुत मर्माहत हुए ।सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपने साथी के परिवार के आर्थिक सहयोग स्वरूप स्वेच्छया 19 लाख 50 हज़ार रुपये की धनराशि उनकी पत्नी श्रीमती आंसू गिरी को आज दिनांक 11-12- 2019 को प्रदान किया।
एसएसपी मेरठ और मेरठ पुलिस की शानदार पहल: