औफिसर क्लब मे देरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की तरफ से फोटोग्राफरो के लिये फोटो वर्कशाप के आयोजन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेन्द्र कश्यप जी व डीआईजी अरुण मोहन जोशी जी ने दीप प्रज्वलित करके शुभारम्भ किया गया
 




" alt="" aria-hidden="true" />देरादून 29 दिसम्बर को देरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के तत्वावधान मे मीटिंग व वर्कशाप का आयोजन आफिसर्स क्लब युमना कलोनी मे किया गया जिसकी अध्यक्षता विरेंद्र रावत ने की ओर मंच संचालन त्यागी जी ने किया
मुख्य अतिथि माननीय नगेन्द्र कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष (AIPF) व वरिष्ठ अतिथि माननीय आईपीएस अरुण मोहन जोशी जी (डीआईजी)
 देरादून व दोनों अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया 
एसोसिएशन के पदाधिकारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व डीआईजी साहब को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया" alt="" aria-hidden="true" />


ओर एसएसपी साहब ने फोटोग्राफरो को बताया जिस संगठन मे शक्ति होती है वो संगठन व उसके सदस्य पदाधिकारी कमजोर नही मजबूत होते है ओर फोटोग्राफर हमारे देश में फोटोग्राफर का विशेष योगदान है जब भी कोई घटना होती है उसका खुलासा फोटोग्राफर फोटोग्राफी के माध्यम से ही होता है और समय समय पर इंसान को आईना दिखाने का काम करता है जब किसी के बचपन की फोटो खींचती है जब वह इंसान बड़ा होगा देखता है तो उसे अपने बचपन का आईना दिखाई देता है देहरादून के सभी फोटोग्राफरों को हमारी व पुलिस विभाग की तरफ से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं हैं अगर देरादून के किसी फोटोग्राफर को कोई भी दिक्कत परेशानी है फोटोग्राफर सीधा मेरे ऑफिस में आकर मिले


" alt="" aria-hidden="true" />


कार्यक्रम के सभागार मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेन्द्र कश्यप जी आईपीएस अरुण मोहन जोशी जी को डीआईजी बने पर शुभकामनाएं देते हुए साथ मे विरेन्द्र रावत जी अध्यक्ष देरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन व पदाधिकारीगण


...................................................................." alt="" aria-hidden="true" />


ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने भी एसएसपी अरुण मोहन जोशी को डीआईजी बने शुभकामनाएं दी सभी फोटोग्राफरों को एकता का पाठ पढ़ाया और कहां कि संगठन मे शक्ति हो सकती है शक्ति ही जीवन है भारत सरकार की योजना स्किल इंडिया की तरफ से सभी फोटोग्राफरों के लिए योजना लागू की गई है जिसमें 3 साल का बीमा पॉलिसी है फोटोग्राफी कलाकार सर्टिफिकेट दिया जा रहा है सभी भाइयों से निवेदन है कि जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन करा कर अपना सर्टिफिकेट प्राप्त करने क्योंकि आने वाले समय में इस सर्टिफिकेट के आधार पर ही भारत सरकार की वह राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा जिसके पास यह सर्टिफिकेट नहीं होगा उसका फोटोग्राफी में कोई भी दर्जा नहीं होगा१ बिरेंद्र रावत (अध्यक्ष देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन जोगेश खन्ना (ज्वाइंट सेक्रेट्री)अतुल बंसल (मीडिया प्रभारी)अनिल प्रजापति (कोर मेंबर्) आदि फोटोग्राफरो कार्यक्रम उपस्थित रहे" alt="" aria-hidden="true" />





Popular posts
कश्यप समाज का विवाह योग्य परिचय सम्मेलन
Image
फोटोग्राफी कला के सम्मान व अधिकार के लिये फोटोग्राफरो को आगे आना होगा...उदय चौधरी
Image
मोदीनगर मे डॉल्फिन पब्लिक स्कूल में आज एनुअल स्पोर्ट्स मीट डिफेंड टिल द एंड का आयोजन किया गया।
Image
30 जुलाई से 4 अगस्त तक आयोजित होगी एसआरएम जेई ईई 2020 की प्रवेश परीक्षा.. डॉ.एस विश्वनाथन
Image