हापुड़:
रिपोर्ट दीपक कश्यप
मोदीनगर मे जन्मदिन मनाने का अनोखा तरीका शिखा चावला जो एक समाजसेवी महिला है आज उनकी माता जी का जन्मदिन है। उन्होंने अपनी माता जी के साथ मनाया अनोखे अंदाज में अपनी माता जी का जन्मदिन शिखा चावला ने अपनी माता जी से पुछा की आप अपना जन्मदिन कैसे मनाएगी उन्होंने कहा छोटे छोटे बच्चो के साथ जो गरीब परिवार से है उनके साथ तो वह उन्हे सुमन हॉल के पास मलिन बस्ती मे ले गयी जहाँ उन्होंने अपना जन्मदिन छोटे छोटे बच्चो के साथ मनाया बच्चे बहुत खुश हुए अपनी पसंद की चीजो को खाके। और उनसे ज्यादा शिखा चावला की माताजी को बहुत खुशी मिली।