आयुक्त खाद्य सुरक्षा मेरठ मंडल मेरठ की अध्यक्षता में जनपद हापुड़ के खाद्य तेल व्यापारियों के साथ ली बैठक, तेलों में फोर्टिफिकेशन के संबंध में दिए निर्देश

 


हापुड़।*◻◻◻


रिपोर्ट दीपक कश्यप


*सू0वि0 21-09-19*


जनपद हापुड़ मे आज खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ की टीम द्वारा सहायक आयुक्त खादय मेरठ मंडल मेरठ की उपस्थिति में शासन की मंशा अनुसार खाद्य तेलों में फोर्टिफिकेशन कराने के उद्देश्य से जनपद के खाद्य तेल कारोबारियों के साथ मीटिंग की गई जिसमें सभी खाद्य तेल कारोबारियों ने अगले 1 सप्ताह में खाद्य तेलों में फोर्टिफिकेशन करने का निर्णय लिया गया इसके तहत खाद्य तेलों में विटामिन ए एवं विटामिन डी को मिलाया जाएगा जो कि कुपोषण रोकने में सहायता प्रदान करेगा इसके पश्चात टीम द्वारा मुरादपुर जनों पूरा  गढ़मुक्तेश्वर गांव में रविंद्र कुमार त्यागी के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का एक नमूना संग्रहित किया गया जिसे जांच हेतु राजकीय लैब लखनऊ भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह जानकारी पवन कुमार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी द्वारा दी गई है।