गाजियाबाद मोदीनगर थाना अंतर्गत पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो नाबालिग बच्चियों की।मौत हो गयी,मोदीनगर की देवेंद्र पूरी स्थित नई कॉलोनी में पानी भरे गड्ढे में डूबने से कॉलोनी निवासी 2 बच्चियों की मृत्यु हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय प्रीति पुत्री धर्मवीर व चंचल पुत्री महेंद्र दोपहर3 बजे से गायब थी,परिजनों ने काफी ढूंढा तो घर के पीछे बने गड्ढे में बरसात के पानी में बच्चों की चप्पल तैरती देखकर परिजनों ने गड्ढे में उतर कर देखा तो दोनो बच्चियां बेसुध पड़ी थी,तुरंत डॉक्टर के पास लेकर भागे लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही विधायक डॉ मंजू शिवाच व नपा चेयरमैन अशोक माहेश्वरी तुरंत मोके पर पहुंचे।
क्षेत्र में शोक की लहर दोड़ गयी
गाजियाबाद के मोदीनगर थाना अंतर्गत देवेन्रपुरी नई कालोनी मे दो बच्ची आयु लग भग 5 व 10 वर्ष की साईकिल चलाने के दौरान पानी भरे गड्ढे मे गिरने से मौत |