मोदीनगर.एसआरएम मे आयोजित फ्रेशर पार्टी स्वागतम् मे पाशचात्य संगीत के साथ देशी धुनों पर झूमे बीटेक छात्र...
एस आर एम आई एस टी एन सी आर कैम्पस मे पधारे मुख्य अतिथि श्री नीरज जादौन, एसपी ग्रामीण गाजियाबाद ने कार्यक्रम का उद्घाटन, डिप्टी रजिस्टर डा.एस विश्वनाथन, डीन कैम्पस लाइफ डा.नवीन अहलावत के साथ दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ किया
एसपी नीरज कुमार ने कार्यक्रम मे बोलते हुए विधार्थियों को जीवन मे सफल होने के लिये छः सिद्धांतों ड्रीम, रिस्क, कठिन परिश्रम, प्रतिबद्धता, नो कम्पलेंट और असफलताओं से शिक्षा लेने का अनुसरण करने को कहा उन्होंने विधार्थियों को नशा ना करने की सलाह देते हुए ड्रग्स को ना कहने की शपथ दिलाईं,विधार्थियों ने रेम्प वाक के साथ- साथ रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया, इस दौरान डा.धौम्या भट्ट, डा.पल्लवी जैन,डा.गरिमा पांडेय मीडिया प्रभारी नितिन धामा,व चन्द्रशेखर त्यागी उपस्थित रहे...