.डॉल्फिन प्ले स्कूल में आज जन्माष्टमी का महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया रा

मोदीनगर
डॉल्फिन प्ले स्कूल में आज जन्माष्टमी का महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया राधा कृष्ण की वेशभूषा में बच्चे अद्भुत छटा बिखेर रहे थे राधा राधा कृष्ण की वेशभूषा में बच्चों ने अलग-अलग गानों पर रवि प्रस्तुत किया गोवर्धन पर्वत उठाए श्री कृष्ण रंग-बिरंगी वेशभूषा में राधा एवं कारागार आदि झांकियां बेहद मनमोहक थी बच्चों में कार्तिक विराज आर्य ऋषि मनप्रीत रिधिमा आदि ने विशेष भूमिका निभाई देवांश अयांश हार्दिक आदि बच्चों ने माखन की मटकी फोड़ी अध्यापिका ओं में मानसी रुचिका व रिंकी कंसल आदि ने बच्चों को जन्माष्टमी पर्व की महत्ता समझाई स्कूल के चेयरमैन नीरज गर्ग व प्रधानाचार्य ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी की